अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की VMOU इकाई द्वारा कार्यक्रम हुआ आयोजित
कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सारस्वत ने बतौर मुख्य अतिथि करी शिरकत
कोटा : 18 जुलाई 2025
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) इकाई द्वारा 18 जुलाई 2025 को गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के लोकतांत्रिक विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर एक विशेष व्याख्यान भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन एवं महषि वेद व्यास के वंदन से हुआ।
विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.भगवतीप्रसाद सारस्वत ने मुख्य अतिथि और मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित हुए । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षको को आत्म आलोचन अवश्य करना चाहिए। शिक्षक जैसे छात्रों को बनाना चाहते है वेसे स्वयं को बनना चाहिए।
विज्ञापन
प्रो. सारस्वत ने कहा कि एक राष्ट्र के भविष्य का निर्माण कक्षाओं में होता है और शिक्षक ही उस नींव के वास्तुकार हैं। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और छात्रों में आलोचनात्मक सोच विकसित करने में शिक्षक की भूमिका पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वीएमओयू के कुलपति, प्रो. कैलाश सोडाणी ने की। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा में सत्र अत्यंत ही अशांति से चल रहे है तथा जरुरी मुद्दों पर बहस बहुत आवश्यक है। राजनितिक शुचिता वर्तमान समय की महती आवश्यकता है। ऐसे समय में शिक्षक की भूमिका लोकतंत्र के निर्माण में और अधिक बढ जाती है शिक्षकों को सक्रिय राजनीति में भाग लेना चाहिए। इसी से देश का विकास होगा। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के समर्पण और योगदान की सराहना की ।
इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष डॉ. आलोक चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन किया और इकाई सचिव डॉ. कपिल गौतम ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।