Sunday, July 20, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर शहर में 200 MM बारिश, जिला कलक्टर खुद कर रहे हैं...

अजमेर शहर में 200 MM बारिश, जिला कलक्टर खुद कर रहे हैं फील्ड मॉनिटरिंग

अजमेर शहर में 200 मिमी बारिश के बाद भी नियंत्रण, प्रशासन की व्यवस्था और तत्परता से राहत मिली

जिला कलेक्टर खुद कर रहे फील्ड मॉनिटरिंग

 

एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस तैनात

अजमेर :19 जुलाई 2025

अजमेर शहर में मात्र 32 घंटों में 200 एमएम बारिश और कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक से जलभराव के बाद जिला प्रशासन भी युद्धस्तर पर हालात काबू करने में जुट गया। जिन इलाकों में जलभराव था, वहां सीनियर अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर रेस्क्यू, खाद्य सामग्री की आपूर्ति एवं सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया गया। जिला कलक्टर लोक बन्धु स्वयं शुक्रवार और शनिवार को पूरा दिन और देर रात तक फील्ड में रहे। प्रभावित लोगों को रेस्क्यू सेन्टर पहुंचाया गया। सभी प्रभावित इलाकों में दूध, पेयजल व खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। प्रशासन पूरा दिन मुनादी कर आमजन को सावचेत करता रहा।
पिछले 32 घंटों के दौरान अजमेर शहर में लगभग 200 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे जल भराव और अन्य आपदा संभावित परिस्थितियों की आशंका बनी रही। ऎसे में प्रशासन की सक्रियता और बेहतर प्रबंधन के कारण हालात नियंत्रण में रहे। इससे आमजन को राहत मिली।


जिला कलक्टर लोक बन्धु स्वयं फील्ड में उतरकर वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही सभी आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दे रहे हैं। कैचमेंट क्षेत्र में हो रही निरंतर बारिश के कारण वरुण सागर और आनासागर झील में जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वरुण सागर झील में 2.5 फीट की पानी की चादर चली एवं आनासागर झील में जलस्तर 17 फीट तक पहुँच गया। इसके बावजूद भी शहर के 95 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रें में जलभराव जैसी कोई गंभीर स्थिति नहीं बनी। ये जिला प्रशासन की पूर्व तैयारी और कुशल रणनीति का परिणाम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

लोकबंधु ने बताया कि ऎसे क्षेत्र जहां जलभराव की स्थिति बनी वहाँ त्वरित रूप से सिविल डिफेन्स, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गईं। संबंधित क्षेत्रों से आमजन को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। उन्हें खाद्य पैकेट उपलब्ध करवाए गए है। साथ ही प्रशासन द्वारा रेस्क्यू सेंटर स्थापित कर प्रभावित नागरिकों को ठहरने, भोजन और आवश्यक सहायता की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्यों को सेक्टर वाइज बाँट कर पूरी प्रणाली को सुनियोजित ढंग से संचालित किया जा रहा है। सभी एडीएम, एसडीएम, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण और अन्य विभागीय टीमें सतत रूप से फील्ड में मौजूद रहकर राहत एवं पुनर्स्थापन कार्य में जुटी हुई हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि शहर में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हो और आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक संसाधन त्वरित रूप से उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करते रहें। प्रशासन ने दिनभर प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सावचेत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular