व्यापार के लिए रखे जेवरात हड़पने का आया मामला सामने-jewelery kept for trade

jewelery kept for trade

व्यापार के लिए रखे जेवरात हड़पने का आया मामला सामने

अजमेर – व्यापार के लिए रखे जेवरात(jewelery kept for trade) वापस नही लौटाने पर पीडित की ओर से आज कोतवाली पुलिस थाने में धोखाधडी कर जेवरात हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक किशनगढ़ निवासी सुरेष सोनी ने आरोप लगाया कि उसने विजय जैन व किरण जैन के साथ व्यापार करने के लिए जेवरात रखे थे, लेकिन जब वापस लौटाने के लिए कहा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। कई बार तकाजा करने के बाद भी जेवरात नहीं लौटाए तो कोर्ट के माध्यम से पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

A case of grabbing jewelery kept for business came to light