Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homevideoआनासागर चौपाटी पर छात्र के साथ मारपीट, शराब डाल कर बाल काटने,...

आनासागर चौपाटी पर छात्र के साथ मारपीट, शराब डाल कर बाल काटने, और यूरीन पिलाने का आरोप

आनासागर चौपाटी पर एक दसवीं के छात्र के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने, उस पर दारु डाल कर बाल काटने और यूरिन पिलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित स्टूडेंट ने 10 से 15 लोगों के खिलाफ एसपी को शिकायत दी है। पीडित छात्र के बताया कि उसे आनासागर चौपाटी पर रील्स बनाने गया था। इसी दौरान इसी दौरान चौपाटी पर रोहित बकरा, पुष्पेंद्र व गोकुल सहित 15 लोग वहां पहुंचे और सरियों, डंडों और हॉकी से उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित छात्र ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया था। बाद में उसके ऊपर शराब डालकर बाल काटे गए। इसके साथ ही उसे मुर्गा बनाकर यूरिन पिलाया गया और उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया। इसी दौरान मारपीट का उसका वीडियो भी बनाया गया। पीड़ित और उसके परिवार के लोगों ने सोमवार को एडिशनल एसपी को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। एडिशनल एसपी ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular