Tuesday, July 1, 2025
spot_img
Homeअजमेरएबीवीपी का कलेक्टे्ट पर विरोध प्रदर्शन, एसआई भर्ती परीक्षा-2020, रद्द करवाने की...

एबीवीपी का कलेक्टे्ट पर विरोध प्रदर्शन, एसआई भर्ती परीक्षा-2020, रद्द करवाने की जा रही है मांग

अजमेर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को एस आई भर्ती परीक्षा-2020, को रद्द करवाने की मांग को लेकर कलेक्टे्ट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर उक्त परीक्षा को नये सिरे से दुबारा आयोजित करवाने की मांग को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गौरा का कहना है कि आरपीएससी द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 की विज्ञप्ति निकाली गई। परीक्षा 2021 में आयोजित की गई थी। 13 से 15 सितंबर तक आयोजित परीक्षा में करीब चार लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी तथा लिखित परीक्षा के बाद 20 हजार अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पात्र हुए। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के इंटरव्यू करवरकर पदों पर अभ्यर्थियों की जॉइनिंग दी गई, लेकिन प्रदेश में पेपर लीक के कारण पहले भी परीक्षा रद्द करने की मांग थी। हाल में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर की जारी एसओजी की जांच में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular