– आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य से एसीबी ने की पूछताछ
– घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा पूर्व में ली गई रिश्वत मामले में संगीता आर्य के बयान हुए दर्ज
– बयान से हो सकता है बड़ा खुलासा!
बुधवार को आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा से भी हो सकती है पूछताछ?
अजमेर- अजमेर में जयुपर एसीबी की टीम ने टोरटरमल लेन स्थित आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के आवास पर पहुंची, जहां एसीबी के अधिकारियोें करीब दो घंटे तक संगीता आर्य से पूछताछ की गई। वही इस मामले मे आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा से भी बुधवार को एसीबी की टीम पूछताछ कर सकती है?
एसीबी की टीम ने घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा पूर्व में ली गई साढे 18 लाख रूपए की रिश्वत के मामले में संगीता आर्य का बयान लिया है।
गौरतलब है कि जुलाई 2023 में आरपीएससी द्वारा आयोजित की गई ईओ भर्ती परीक्षा में परिवादी विकास ने घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल केसावत सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ परीक्षा में पास करवाने को लेकर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिस पर एसीबी ने मामले के सत्यापन के बाद कार्यवाही करते हुए घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल केसावत सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में आरोपियों से कड़ी पूछाताछ में आरपीएससी के दो सदस्यों के नाम भी सामने आये थे, जिनमें से एक नाम पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य की पत्नी आरपीएसी सदस्य संगीता आर्य का था। मामले में आज जयुपर एडीशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एसीबी की टीम आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के आवास पर पहुंची। जहां करीब दो घण्टे तक एसीबी के अधिकारियोें ने संगीता आर्य से पूछताछ कर बयान दर्ज किए है।
संगीता आर्य ने वर्ष २०१३ में राजनीति में पहली बार कदम रखा था। कांग्रेस ने उन्हें सोजत विधानसभा से चुनाव लड़ाया था। हालांकि, वे चुनाव हार गई थीं। उनके पति निरंजन आर्य रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और मुख्य सचिव रहे चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए ही गहलोत ने संगीता आर्य को राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया था।
एसीबी टीम के अधिकारी आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य से पूछताछ के बाद निवास से बाहर निकलते हुए।