Monday, June 30, 2025
spot_img
Homeअजमेरएडीजी सुनिल मितल बने अजमेर रेंज के प्रभारी, अजमेर पहुंचे, ली परिचय...

एडीजी सुनिल मितल बने अजमेर रेंज के प्रभारी, अजमेर पहुंचे, ली परिचय बैठक

अजमेर-  पहली बार अजमेर रेंज प्रभारी बनकर अजमेर पहुंचे एडीजी सचिन मित्तल ने मंगलवार को अजमेर रेंज आई जी व पुलिस अधिकारियों के साथ परिचय बैठक ली। एसपी व डीएसपी तबादलों के चलते यह बैठक ली गई। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार द्वारा तय की गई प्राथमिकताओं के विषय पर चर्चा की। यहां अजमेर रेंज की आईजी लता मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों सहित जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी और पुलिस उपअधीक्षकों से जनवरी माह में जारी की गई प्राथमिकताओं की क्या प्रगति रही है और आगे हमें उन प्राथमिकताओं को कैसे पूरा करना है।

ADG Sunil Mital became in-charge of Ajmer range, reached Ajmer, took introduction meeting
ADG Sunil Mital became in-charge of Ajmer range, reached Ajmer, took introduction meeting

 

इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए सभी जिलों में साइबर पुलिस थाने खोले गए हैं और उनमें तैनात किए गए अधिकारियों को ऐसे अपराधों से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, उन्होंने स्वीकार किया कि फिलहाल थानों में स्टाफ की कमी है, जिसे जल्द ही राज्य सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular