Site icon Marudhara Today

वित्तीय वर्ष 2023-24 में अजमेर मंडल की टिकट चेकिंग आय 16 करोड़ से अधिक-Ajmer division’s ticket checking income

Ajmer division's ticket checking income

वित्तीय वर्ष 2023-24 में अजमेर मंडल की टिकट चेकिंग आय 16 करोड़ से अधिक

अजमेर मंडल द्वारा अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक सघन टिकट चेकिंग द्वारा 16.94 करोड रुपए की टिकट चेकिंग आय(Ajmer division’s ticket checking income) अर्जित की गई जबकि वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए मंडल के लिए टिकट चेकिंग आय का लक्ष्य 15.30 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था । यह आय कुल 338039 मामलों से अर्जित की गई जिसमें बिना टिकट यात्रा, बिना उचित श्रेणी टिकट यात्रा, बिना बुक करे सामान ले जाने के मामले शामिल है।

टिकट चेकिंग के दौरान बेटिकट यात्रियों से किराया व जुर्माना दोनों वसूल किया गया साथ ही उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने हेतु प्रेरित किया गया। यह कार्य मंडल के विभिन्न खंडों पर संचालित ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर किया गया जिससे लोग टिकट लेकर यात्रा करने को प्रेरित हुए साथ ही आदतन बेटिकट यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हुए।

Ajmer division’s ticket checking income exceeds Rs 16 crore in the financial year 2023-24

गंदगी फैलाने के 5741 मामलों से 644010 रुपये तथा धूम्रपान करने वाले यात्रियों से 126 मामलों से 25200 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए और भविष्य में गंदगी न फैलाने और सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान न करने हेतु प्रेरित किया गया।टिकट चेकिंग अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार महला के निर्देशन तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेकानंद शर्मा के विशेष प्रयासों से सफल रहे । टिकट चेकिंग अभियान में मंडल टिकट निरीक्षक श्री नंदराम के नेतृत्व में टिकट चेकिंग टीम में त्रिलोक सिंह मीणा, राजेश परिहार, ललित भारती, सर्वेश शर्मा, बजरंग लाल, गौरव मिलक, दिलीप शर्मा, उमेश माथुर व हेमंत कुमार शामिल थे।

Exit mobile version