Site icon Marudhara Today

अजमेर टाटा पावर कंपनी ने ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग की जांच शुरू कर दी हैं | Ajmer Tata Power

Ajmer Tata Power

अजमेर टाटा पावर कंपनी ने ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग की जांच शुरू कर दी हैं

शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टाटा पॉवर अजमेर(Ajmer Tata Power) कंपनी प्रबन्धन ने दिनांक 17 अप्रैल 2024 को शाम को नया बाजार स्थित ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग और उसके पास लगे होर्डिंग्स में लगी आग के कारणों की विभागीय जांच शुरू कर दी है, प्राथमिक जांच में सामने आया है,

की ये आग स्ट्रीट लाइट मीटर से वहा के डेकोरेशन के लिए जोड़े एक्स्ट्रा वायर की वजह से लोड बड़ने के कारण स्पार्किंग शुरू हुई जो वही ट्रांसफार्मर के उपर लगी हुई होर्डिंगस में आग पकड़ ली उसके बाद उक्त ट्रांसफार्मर में भी स्पार्किंग बड़ गई जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से युक्त एरिया का फीडर ऑफ किया गया और एरिया की टीम ने मोखे पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद की साथ ही सर्विस केबल जॉइंट कर स्ट्रीट लाइट की आपूर्ति बहाल की,

Ajmer Tata Power

इस संदर्भ में टाटा पॉवर अजमेर के चीफ ऑपरेशंस अमित गुप्ता ने कहा की आग लगने का मुख्य कारण जो प्राथमिक जांच में सामने आया है वो ये है की गणगौर और रामनवमी उत्सव की सवारी और अन्य झाकियां के डेकोरेशन के लिए जो स्ट्रीट लाइट मीटर से डायरेक्ट वायर सप्लाई ली गई थी, उसके कारण लोड बड़ने लगा और स्पार्किंग शुरू हो गई हालाकि इस घटना की गहन जांच रिपोर्ट आने पर ही अन्य बाते और कारण स्पष्ट हो पाएंगे,

टाटा पॉवर अजमेर(Ajmer Tata Power) प्रबंधन सभी से अपील करता है कि बिजली सुरक्षा में टाटा पॉवर अजमेर प्रबंधन का साथ दीजिए, अनावश्यक टीवी केबल, इंटरनेट सर्विस केबलों को ट्रांसफार्मर जैसे संवेदनशील स्थानों से उचित दूरी पर रखें, विद्युतीय लोड की क्षमता देखकर ही डेकोरेशन आदि अन्य व्यवस्थाएं करें और सबसे खास बात कोई भी इलेक्ट्रिकल नेटवर्क के पास होर्डींगस इत्यादि कभी भी नही लगाये I इस दौरान व्यापारी संघ के गणमान्य लोगों और स्थानीय नागरिकों के द्वारा किए गए सहयोग के लिए सराहना कर आभार और साधुवाद प्रकट किया,

Exit mobile version