Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeअजमेरमौसम में हुआ परिवर्तन, छोटे बच्चों की आंखों में फैल रहा है...

मौसम में हुआ परिवर्तन, छोटे बच्चों की आंखों में फैल रहा है एलर्जी रोग-Allergy Disease is Spreading in the Eyes Of Small Children

अजमेर- (Allergy Disease is Spreading in the Eyes Of Small Children)अजमेर संभाग के सबसे बडे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के आई वार्ड में इन दिनों आंखों में एलर्जी वाले बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। एलर्जी के बारे में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश पोरवाल ने कहा कि अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, यह भी कयास लगाया जा रहा है कि 15 अप्रैल से अधिक गर्मी पड़ने वाली है,

Due to change in weather, allergy disease is spreading in the eyes of small children

जिसके कारण छोटे बच्चों की आंखों में खुजली, जलन व चुभन जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श ले और बच्चों को टीवी व मोबाइल सहित धूल मिट्टी से बचाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular