अजमेर – एक बुजुर्ग व्यक्ति को मोबाइल पर शेयर ट्रेडिंग कंपनी की जानकारी ढूंढ बडा महंगा पड गया, क्योंकि जब वह मोबाइल पर जानकारी ढूंढ रहे थे, उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, लेकिन उन्होंने उस समय ध्यान नही दिया। जोगराज काॅलोनी पुष्कर रोड निवासी बृजमोहन ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की ठगों ने उसको शेयर ट्रेडिंग के बारे में झांसा देकर 30 लाख रुपए हड़प लिए। रिपोर्ट में बृजमोहन ने बताया कि जिस नंबर से उसे मैसेज आया उस पर शेयर ट्रेडिंग के बारे में अज्ञात व्यक्ति से चैटिंग हुई थी। उसने बृजमोहन से 50 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस ली। इसके बाद विश्वास में लेकर डील करवाई और चार ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 30 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए बृजमोहन से ले लिए।
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बुजुर्ग के साथ ऑनलाइन ठगी हुई। पुलिस ने किया मामला दर्ज

An elderly person was cheated online in the name of share trading. Police registered a case