Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरआज भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी अजमेर...

आज भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी अजमेर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे – Arun Chaturvedi

अजमेर-भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र ‘‘मोदी की गांरटी’’को लेकर अरुण चतुर्वेदी(Arun Chaturvedi) ने प्रेस वार्ता करी इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस संकल्प पत्र में 24 सेक्टरों को वर्टिकल क्षैत्रों में बांटा गया जिसमें महिलओं, बुजुर्गो, युवाओं के सभी विषयों को इंगित किया गया है। साथ ही यह समाज के सभी वर्गो के उत्थान, विकास, प्रगृति, विरासत, सुरक्षा की बात इस संकल्प पत्र के अंतर्गत रखी गयी है।

 Arun Chaturvedi was on a tour of Ajmer Lok Sabha constituency

चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi)ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस 25 जगहों पर चुनाव नहीं लड पा रही है, और वो है कि भारतीय जनता पार्टी को देख रही है। विपक्ष के नेता खुद खिडकी, दरवाजे तोड कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे है। चतुर्वेदी ने सुर्खियों में चर्चित बाडमेर सीट के बारे में कहा कि बीजेपी बाडमेर में भी जीत हासिल करेगी और बीजेपी एक फिर 25 की 25 सीटे जीतने का रिकोर्ड कायम रखेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular