Site icon Marudhara Today

स्वीप गतिविधियों से किया जाएगा मतदान के लिए जागरूक-Sweep Activities

Sweep Activities

स्वीप गतिविधियों से किया जाएगा मतदान के लिए जागरूक

अजमेर -(Sweep Activities) मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम अजमेर , अजमेर विकास प्राधिकरण, सहायक रिटर्निग अधिकारी अजमेर उत्तर व दक्षिण, श्रम कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग ,जिला रसद विभाग , चीफ पोस्ट मास्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यटन विभाग,

कृषि विभाग, सहकारिता विभाग ,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, कॉलेज शिक्षा विभाग ,स्कूल शिक्षा विभाग, खेल विभाग ,कारखाना एवं ब्वॉयलर्स विभाग, रोजगार विभाग, अजमेर डेयरी, एल डी एम ,NGOs, प्रोफेशनल एसोसिएशन, मोहल्ला विकास समिति, राजीविका, के स्वीप प्रभारियों द्वारा भाग लिया गया।

Awareness for voting will be made through Sweep Activities

Sweep Activities इस बैठक में सभी स्वीप प्रभारीयों को निर्देश दिए एवं समय पर पालना सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया :

1) सभी 21 से अधिक गवर्नमेंट डिपार्टमेंट अपने विभाग के अंतर्गत आने वाले संस्थानों विभिन्न स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेश देंगे।

2) सभी नगर पालिका व नगर निगम,कचरा संग्रहण वाहनों पर ऑडियो संदेश का प्रसारण व वाहनों पर फ्लेक्स का प्रदर्शन करेंगे।

3) डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस गैस सिलेंडर पर स्टीकर तथा डिलीवरी वाहनों पर फ्लेक्स का प्रदर्शन करेंगे।4) सभी औद्योगिक संघ मतदान दिवस पर अवकाश तथा कार्मिकों को मतदान हेतु प्रेरणा देंगे।

5) इन सभी एसोसिएशंस के महिला संघ सामूहिक मतदान के लिए प्रेरणा देंगे।

6) सभी व्यापारिक संघ मतदान दिवस पर अवकाश तथा कार्मिकों को मतदान हेतु प्रेरणा एवं बॉक्स, थैलों पर मतदाता जागरूकता के संदेश देंगे।

7) ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मतदान दिवस पर अवकाश तथा कार्मिकों को मतदान हेतु प्रेरणा एवं वाहनों पर फ्लेक्स का प्रदर्शन करेंगे।

8) सभी क्लब्स सोशल मीडिया ग्रुप पर मतदाता जागरूकता संदेश व क्लब गतिविधियों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करेंगे।

9) सभी मोहल्ला समिति लिफ्ट, रिसेप्शन एरिया एंड क्लब हाउस में पोस्टर्स, स्टिकरस का प्रदर्शन एवं समिति कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां करवाएंगे।

10) सभी प्रोफेशनल एसोसिएशंस ,व्हाट्सएप ग्रुप पर मतदाता जागरूकता संदेश एवं कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां करवाएंगे।

11) सभी NGOs व्हाट्सएप ग्रुप पर मतदाता जागरूकता संदेश एवं दैनिक कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गतिविधियां करवाएंगे।

12) सभी बैंक शाखाओं एवं एटीएम में पोस्टर्स ,स्टिकर का प्रदर्शन एवं एटीएम पर ऑडियो जिंगल्स का प्रसारण तथा सीएमएस वाहनों पर फ्लेक्स व पोस्टर्स का प्रदर्शन करेंगे।

13) चीफ पोस्टमास्टर पोस्ट ऑफिस में पोस्टर्स, स्टिकर एवं डाक वाहनों पर फ्लेक्स व पोस्टर्स का प्रदर्शन करेंगे।

14) पर्यटन विभाग मुख्य पर्यटन स्थलों पर स्टैंडी, फ्लेक्स एवं प्रवेश टिकट के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश देंगे।

15) सभी मॉल में स्टैंडी ,फ्लेक्स एवं इनवॉइस के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित किया जाएगा।

इस एक दिवसीय कार्यशाला में जिला मतदाता शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कटारा स्वीप कोऑर्डिनेटर रामविलास जांगिड़ , कार्यकारी सचिव मतदाता शिक्षा कमेटी दर्शना शर्मा स्वीप प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version