लोकसभा आम चुनाव-2024 युवा मतदाताओं की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली – Awareness rally taken out by young voters

Awareness rally taken out by young voters

लोकसभा आम चुनाव-2024 युवा मतदाताओं की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली

पाली-  लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री एवं मुख्य(Awareness rally taken out by young voters) कार्यकारी अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप नन्दकिशोर राजौरा के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के तहत सात रंगों की थीम पर सतरंगी सप्ताह के तहत रविवार को युवा मतदाताओं की ओर से मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे की थीम पर मतदाता रैली का आयोजन किया गया। लोकतंत्र में भागीदार बने, मतदान अवश्य करें।

Awareness rally taken out by young voters

तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने बताया कि रैली को सहायक रिटर्निंग अधिकारी पाली एवं उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत आम मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक कर मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र ननोमा, स्वीप प्रभारी अनिल नामा, मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह परिहार, जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, लोकेश पंवार, अजयपालसिंह, प्रकाश जोशी, मीठालाल चांवरिया, धीरजप्रकाश, तेजकवर राठौड़, बंशीलाल गहलोत, सीओ गाइड डिम्पल दवे, राजेश्वर पुनड, प्रदीप वर्मा, रवि प्रकाश लोहिया, दीप्ति चतुर्वेदी, बलवीर पारंगी, अनिता शर्मा जगदीश माली आदि मौजूद रहे।

इसी तरह सोमवार को महिला मतदाताओं की और से ‘‘वोट करूंगी तभी तो बढ़ुंगी’’ की थीम पर महिला रंगोली व महिला मार्च तथा 23 अप्रैल को नैतिक और सूचित मतदाताओं की और से ‘‘लालच पर होगी चोट सोच समझकर करेंगे वोट’’ की थीम पर वोट वृक्ष एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।