अजमेर- अजमेर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याषी भागीरथचौधरी इन दिनों अजमेर लोकसभा में तूफानी दौरा कर रहे है(Bhagirath Chaudhary In Visit to Kishangarh)। चौधरी ने बुधवार को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डींडवाडा, पाटन, बांदरसिंदरी, सरगांव, बेहडा बाली जी, भगवंतपुरा, बरोल, बोराडा, डबरेला, काषीर, गोठियाना व आकोडिया सहित करीब 17 गांवों का दौरा कर जनसंपर्क व गांवों में जनसभाएं की ।
Bhagirath Chaudhary In Visit to Kishangarh
इस दौरान भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह कोई साधारण चुनाव नही है और इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है जब से नरेन्द्र मोदी पीएम बने है तब से भारत देश का नाम रोशन हुआ है, तो वही किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वोटों का धु्रवीकरण बीजेपी को करना होगा। बीजेपी से विधानसभा चुनाव में सुरेश रहे भागीरथ चौधरी को हार का सामना करना पडा था, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक सुरेश टांक अब बीजेपी में आ गए है, जिसके चलते अब वोटो का ध्रुवीकरण होता दिख रहा है।