Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरअम्बें माता मंदिर के चरणों में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने...

अम्बें माता मंदिर के चरणों में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने लगाई धोक-Bhagirath Chowdhary At Ambe Mata Temple

अजमेर – (Bhagirath Chowdhary At Ambe Mata Temple) मंगलवार को चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि है, आज से चैत्र नवरात्रि और नवसंत्सर यानी हिन्दू पंचाग के अनुसार नववर्ष की आज से शुरूआत हो चुकी है। माता के मंदिरों में घट स्थापना व महाआरती की गई। इस दौरान अंबे माता मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा, लोगों ने माता के दर्शन कर माँ का आर्शीवाद लिया।

Bhagirath Chowdhary At Ambe Mata Temple

चैत्र नवरात्री पर माता के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

इसी कड़ी में अजमेर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अंबे माता के चरणों में धोक लगाकर माता रानी से कामना की कि सभी प्रदेशवासी भाईचारे के साथ रहे और प्रदेश में खुशहाली हो। चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन से हिंदू नववर्ष भी शुरू होता है, और ऐसा माना जाता है,

कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी और हिंदू पंचांग के अनुसार आज हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 का पहला दिन है। इन नवरात्री के नौ दिन तक लोग उपवास रखकर माता रानी की भक्ति में लीन रहेंगें।

RELATED ARTICLES

Most Popular