Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरजिले भर मे मनाया भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस - अजय...

जिले भर मे मनाया भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस – अजय कुमार जैन की रिपोर्ट | Bharatiya Janata Party foundation day

अजमेर – बीजेपी की ओर से 6 अप्रैल को पाली में पार्टी का स्थापना दिवस(Bharatiya Janata Party foundation day) जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया।

प्रवक्ता त्रिलोक चैधरी व जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार ने बाली विधानसभा चुनाव कार्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराया, इसी तरह सभी विधानसभाओ के कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिले में सभी शक्तिकेन्द्र व बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे आमजन को बताया।

Bharatiya Janata Party foundation day celebrated across the district

इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रामकिशोर साबू, जिला महामन्त्री सुनिल भंडारी, पुखराज बंजारा, नरपत दवे, अनोप सिह चैहान, चंपालाल सिसौदिया, रामदयाल गौड, गौतम यत्ती, राहूल मेवाड़ा, मनोहर जाम, हीरालाल मेघवाल, बहादुर सिंह, रामलाल चैहान, ताराचंद माहेश्वरी, सुमन सेन, नैना व्यास, प्रमिला परमार, ममता बोहरा, मनीषा राखेचा, विमला मंत्री, सिध्दु कवंर, नीलू कटारिया, रेखा कवंर भाटी, महेन्द्र चैहान सहित उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Most Popular