भाजपा देहात पशुपालन प्रकोष्ठ सम्मेलन | BJP Rural Animal Husbandry Cell Conference
अजमेर- (BJP Rural Animal Husbandry Cell Conference)देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्याकाल से खुश पशुपालको ने दिया भाजपा को समर्थन। आज भाजपा कार्यालय में संपन्न हुए पशुपालक सम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में पशुपालक भाजपा के झंड़े लिए और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सम्मेलन में पहुंचे।
पशुपालकों ने दिया भाजपा को समर्थन बहुमत से जिताने का किया संकल्प
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा अजमेर देहात के जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि देश की आजादी के बाद इन दस सालों में मोदी सरकार ने गांव, गरीब किसान की सुध लेते हुए पशुपालकों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करते हुए उनके उत्थान के लिए कई योजनाएं बनाई जो कि आज धरातल पर नजर आ रही है।
BJP Rural Animal Husbandry Cell Conference
उसी का नतीजा है कि आज हर मुख से आवाज आ रही है एक बार फिर मोदी सरकार। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय के एकांत मानववाद के सिद्धान्त की बात कहते हुए कहा कि यह सिद्धान्त अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी साकार कर रहे है। गांव में गरीब की झोपड़ी में सभी सुविधाएं आए तभी यह सार्थक होगा।इस पथ पर हमारे प्रधानमंत्री अग्रसर है।
इस दौरान भूतड़ा ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना, नाबार्ड पशुपालन लोन योजना, कामधेनु पशुधन योजना, तरूण डेयरी फार्मा योजना, चारा विकास योजना, प्रधानमंत्री पशुपालन योजना से 10 लाख तक का लोन जैसी सैकड़ो योजनाओं पशुपालन के विकास के लिए मोदी जी ने बनाई। जिससे इन योजनाओं का सीधा लाभ किसान और पशुपालको को हो रहा है। इससे देश में पशुधन में वृद्धि हो रही है।
पशुपालन प्रकोष्ठ ग्रामीण के सम्मेलन को संबोधित करते हुए देहात जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत ने उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों व पशुपालकों का अभिनंदन किया। इसे बाद पशुपालको को संबोधित हुए सरपंच श्रीकिशन ने कहा कि चुनावी रण में पशुपालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसमें किसानों का बड़ा महत्वपूण स्थान है। इस दौरान रुपाराम ने मारवाड़ी लहजे में सभी से अपील की वे सभी भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से जिताए। पशुपालन प्रकोष्ठ के छोटू ने सभी को राम राम सा कहकर अभिवादन किया और मोदी के पक्ष में मतदान की अपील की।
पूर्व जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत ने भाजपा के राज में आज किसानों का भला हो रहा है। जहां भी जाओ गांव, ढाणी और चौपाल पर मोदी जी की चर्चा हो रही है। मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। सम्मेलन संयोजक छोटूराम गुर्जर ने कहा पशुपालन विभाग में जागृति लाने के लिए मोदी को जिताना होगा। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा अजमेर देहात के जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, भगवती प्रसाद सारस्वत, जीतमल प्रजापत, छोटूराम गुर्जर संयोजक, श्रीकिशनसरपंच बबायचा, नौरत जी सरपंच मोतीपुरा पंचायत के सदस्य सहित कई गांवो को पशुपालक सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए।