Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने चूमी ख्वाजा गरीब नवाज की...

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने चूमी ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट

अजमेर- शब-ए-बारात के मौक पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व विख्यात सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाई, दौरान हुसैन ने कहा कि आज शब-ए-बारात का दिन और आज मुझे यहां आने का मौका मिला है, वैसे में गरीब नवाज दर पे हाजरी लगाने में आता रहता हूं, लेकिन इस बार काफी समय बाद यहां आया हूं और आज जो भी मैं हूं, वो गरीब नवाज की मेहरबानी से हूं। इससे पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेशकर अमन चैन व खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्हें दरगाह के खादिम ने दस्तारबंदी कर तबर्रूक तकसीम किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular