आनासागर चौपाटी पर छात्र के साथ मारपीट, शराब डाल कर बाल काटने, और यूरीन पिलाने का आरोप
आनासागर चौपाटी पर एक दसवीं के छात्र के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने, उस पर दारु डाल कर बाल काटने और यूरिन पिलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित स्टूडेंट ने 10 से 15 लोगों के खिलाफ एसपी को शिकायत दी है। पीडित छात्र के बताया कि उसे आनासागर चौपाटी पर रील्स बनाने गया था। इसी दौरान इसी दौरान चौपाटी पर रोहित बकरा, पुष्पेंद्र व गोकुल सहित 15 लोग वहां पहुंचे और सरियों, डंडों और हॉकी से उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित छात्र ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया था। बाद में उसके ऊपर शराब डालकर बाल काटे गए। इसके साथ ही उसे मुर्गा बनाकर यूरिन पिलाया गया और उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया। इसी दौरान मारपीट का उसका वीडियो भी बनाया गया। पीड़ित और उसके परिवार के लोगों ने सोमवार को एडिशनल एसपी को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। एडिशनल एसपी ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
दरगाह के खादिमों पर नाबालिग को बंधक बनाने और जबरदस्ती शादी करवाए जाने का आरोप
पश्चिम बंगाल से नौकरी के लिए अजमेर आए एक दंपत्ति ने दरगाह के तीन खादिमों पर उनकी नाबालिग बेटी को बंधक बनाकर रखने और जबरदस्ती किसी से शादी करवाए जाने की शिकायत दरगाह थाना में दर्ज करवाई है। दरगाह थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरगाह थाना पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल की महिला की ओर से थाने पर शिकायत दी गई है। महिला ने शिकायत में बताया कि 4 महीने से वह अपने पति के साथ अजमेर में रह रही है। दोनों अजमेर में रहकर नौकरी कर रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया कि करीब 3 महीने से 3 खादिमों ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। अब उसे छोड़ नहीं रहे हैं। पीड़ित मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी भी तीनों मुंबई के किसी लड़के से करवाना चाहते हैं और उस लड़के के साथ उसकी बेटी को घूमने के लिए भी भेजा था।
पीड़ित मां ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार मुंबई के लड़के को नहीं जानता है। तीनों खादिम उस लड़के को जानते हैं। वह अपने पति के साथ खादिमों के पास दो से तीन बार गई थी लेकिन खादिमों और उनके घर की महिलाओं ने उसे धमकियां और मारपीट कर वहां से भेज दिया। उन्होंने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी भी दी। दरगाह थाना पुलिस ने पीड़ित मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मरुधरा टूडे की खबर का असर, स्पीड ब्रेकर की रिपोर्ट पर चेता जिला प्रशासनजयपुर रोड पर स्पीड ब्रेकर बने, आमजन को राहत
स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दुर्घटना होने और बेकसूर लोगों की जान जाने को लेकर मरुधरा टूडे ने 18 जनवरी 2024 को अपनी एक विशेष रिपोर्ट प्रसारित की थी। जिला प्रशासन ने इस संबंध में सकरात्मक कदम उठाते हुए जयपुर रोड पर भूणाबाय, कांकरिया, आरपीएससी, टीटी कॉलेज, सोफिया कॉलेज, बोर्ड ऑफिस, तथा सेंशन कोर्ट के सामने स्पीड ब्रेकर बनवा दिए हैं।
गौरतलब है कि यातायात की दृष्टि से सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण सरकारी ऑफिसेज होने के कारण जयपुर जयपुर रोड पर पूर्व में स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे लेकिन वीआईपी विजिट के चलते स्पीड ब्रेकरों को तोड दिया गया थ जिससे आम नागरिकों को परेशानी के साथ जान भी गंवानी पड रही थी। मरुधरा टूडे ने अपनी रिपोर्ट में जिला प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर दिलाया। जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अब जयपुर रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवा कर आमजन को राहत पहुंचाई है।
रेलवे अधिकारी के साथ एक करोड 18 लाख की धोखाधडी लुभावनी स्कीम का झांसा देकर रकम हडपी

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर में भंडार मंडल अधीक्षक के पद पर कार्यरत महेश मिश्रा से एक करोड़ 18 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने अधिकारी को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर धोखाधड़ी की। पीड़ित अधिकारी की ओर से मामले में एसओजी को शिकायत की गई जिसकी जांच के बाद एसओजी एडिशनल एसपी की ओर से मामले की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को भेजी है।
पीडित ने शिकायत में बताया कि 2014 में नितिन शर्मा नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था।
अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर कहा कि उनकी बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड की पुरानी स्कीम की पॉलिसी चल रही है। पुरानी पॉलिसी को निरस्त कर नई स्कीम की पॉलिसी जारी करवा लीजिए। उन्हें पुरानी पॉलिसी की राशि मय लाभ के 35 हजार रुपए अकाउंट में डालकर लुभावनी स्कीम बताते हुए उन्हें झांसा दिया। जिससे वह आरोपी के झांसे में आ गए।
उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें झांसे में लेकर गलत तरीके से पॉलिसी के नाम से नितिन शर्मा उसके साथी दिव्या गुप्ता, निधि गुप्ता, श्रुति अग्रवाल, हरीश राणावत, अंबिका शर्मा व अन्य व्यक्तियों ने गिरोह बनाकर विभिन्न खातों में चेक, आरटीजीएस व नकद कुल राशि 1 करोड़ 18 लाख 40654 रुपए हड़प लिए। 2014 से 2016 तक उनके साथ धोखाधड़ी कर रकम हड़पी गई है। जिसमें एसओजी के संबंधित अधिकारियों के द्वारा जांच की गई।
जांच में पीड़ित रेलवे अधिकारी से धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में अपराध होना पाया गया। इसके बाद अजमेर एसओजी यूनिट के एडिशनल एसपी सुनील कुमार तेवतिया की ओर से क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।