अजमेर- एमडीएस युर्निवसिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का बाॅटनी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद पारीक ने सबसे पहले रक्तदान कर शुभारंभ किया। एन एस एस युनिट के डाॅक्टर आशीष पारीक ने बताया कि दोपहर दो बजे तक 45 युनिट रक्तदान हो चुका है। अभी भी रक्तदान शिविर जारी है।
एमडीएस युर्निवसिटी में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, दोपहर तक 45 युनिट हुआ रक्तदान

Blood donation camp organized in MDS University, 45 units of blood donated till noon