Site icon Marudhara Today

बॉलीवुड एक्टर ऋषभ साहनी ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में अकबरी देग पकवा कर मन्नत उतारी – Bollywood actor Rishabh Sahni

Bollywood actor Rishabh Sahni made a vow by cooking Akbari Deg in the Dargah of Khwaja Garib Nawaz.

Bollywood actor Rishabh Sahni made a vow by cooking Akbari Deg in the Dargah of Khwaja Garib Nawaz.

अजमेर- अजमेर के सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में एक्टर ऋषभ साहनी ने अपने परिवार के साथ मखमली चादर हकीकत के फूल पेश किए। उन्हें दरगाह के खादिम सैयद हाशमी ने जियारत कराई । साहनी की अजमेर हाज़री, हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज की बारगाह में मन्नत पूरी होने पर थी। उन्होंने यहां अकबर बादशाह की देग पर मन्नती बनवाई।

 ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में अकबरी देग पकवा कर मन्नत उतारी-Bollywood actor Rishabh Sahni

बॉलीवुड फिल्म फाइटर के खूंखार विलेन ऋषभ साहनी अपनी ज़िंदगी में कामयाबी हासिल करने के बाद अजमेर शरीफ दरग़ाह मन्नत उतारने पहुंचे। जहां उन्होंने सूफ़ी हज़रत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन हसन चिश्ति रहमातुल्लाह अलेही की बारगाह में अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए। इस मौके पर उन्होंने ज़िंदगी में कामयाबी मिलने पर मन्नत की सवा मन खाने की देग भी पकवाई। दरग़ाह के ख़ादिम सैय्यद असग़र अली हाशमी ने ऋषभ साहनी को दरग़ाह हाज़री करवाई और दरबार की दस्तारबन्दी कर तबर्रुक पेश किया।साहनी ख़ानदान के लिए ख़ादिम सैय्यद बाकर हाशमी ने खुसूसी दुआ भी की।

गौरतलब है कि बॉलीवुड फिल्म फाइटर में खूंखार विलेन का क़िरदार निभाकर धूम मचाने वाले ऋषभ साहनी का खानदान अजमेर दरगाह से बेहद अक़ीदत रखता है यही वजह है कि मुराद पूरी होने पर ख्वाज़ा गरीब नवाज का शुकराना अदा करने अजमेर आये है। ऋषभ साहनी के मुताबिक़ गुजिश्ता 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ हुई सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाईटर में ऋतिक रोशन -दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने फ़िल्म फाईटर में अहम खूंखार विलेन का क़िरदार अदा किया। फ़िल्म वतनपरस्ती के जज़्बे पर बनाई गई है। फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की आमदानी हासिल की है।

फ़िल्म अदाकार ऋषभ साहनी ने दरग़ाह ज़ियारत के वक़्त एक घंटा गुजारा और बुलंद दरवाजा के करीब बादशाह अकबर की पेश की गई दुनिया की सबसे बड़ी सवा मन खाने की देग भी अकीदतमंदों के लिए पकवाई।इस मौके पर सैय्यद सलमान हाशमी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version