अजमेंर – अजयमेरू लेडिस सोशल सोसाइटी ने समाज के स्वास्थ्य के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को देखते हुए Cervical Cancer के खिलाफ जागरूकता टीकाकरण और बचाव अभियान का आयोजन किया। सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर समस्या हैए जो लड़कियों और महिलाओं में होती है और जिसके लिए जागरूकता महत्वपूर्ण है।
Cervical Cancer Awareness and Prevention Camp completed by Ajaymeru Ladies Social Society
नंदिता रवि चैहान ने बताया की यह आयोजन आज दोपहर 2 बजे स्वामी कॉम्प्लेक्स में रखा गयाए जिसमें अतिथि अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल एवं अतिथि में डॉ दीपिका अग्रवालए डॉण् पूर्णिमा पचैरीए डॉण् संध्या चैधरीए डॉण् सुचित्रा नारायन ने अपने अनुभव व्यक्त किये एवं सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन और इसके बचाव के तरीकों पर चर्चा कीए महिलाओं के सवालों के जवाब भी दिये गये साथ ही प्रोजेक्टर पर भी समझाया गया।