Site icon Marudhara Today

चंडीगढ़ बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का किशनगढ रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

Chandigarh Bandra Terminus Express train

Chandigarh Bandra Terminus Express train

सांसद पुत्र एवं भाजपा नेता सुभाष चौधरी एवं भाजपा पदाधिकारियों सहित रेलवे अधिकारियों ने चंडीगढ़ से बान्द्रा टर्मिनस तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रैन संख्या 22451-22452 का ठहराव दिनांक 06 मार्च 2024 से किशनगढ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत किये जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार एंव धन्यवाद प्रकट किया ।

किशनगढ से चंडीगढ़, पानीपत, अहमदाबाद, करनाल, दिल्ली, वडोदरा, सूरत, बोरीवली सहित मुम्बई बान्द्रा टर्मिनस की यात्रा हेतु रेल यातायात सुविधा का आमजन को मिलेगा लाभ

ट्रैन के प्रथम बार किशनगढ रुकने पर ट्रैन के चालक-परिचालक का माला पहनाकर किया सम्मान

उक्त ट्रेन के दोपहर 03:30 बजे किशनगढ रेलवे स्टेशन पर पहुॅचने पर भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने ट्रेन के लोको पायलट को माला व साफा पहनाकर एंव मिठाई खिलाकर अभिनन्दन कर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आज देश में रेलवे उत्तरोत्तर वृद्वि करते हुये आधुनिकरण की और अग्रसर है जिसका निश्चित ही देश की आमजनता को रेल यातायात सुविधाओ का समग्र लाभ मिल रहा है। इस ट्रेन के किशनगढ रेलवे स्टेशन पर ठहराव से स्थानीय व्यापारी, मजदुर व अन्य रेल यात्रियों को किशनगढ से चंडीगढ़, पानीपत, अहमदाबाद, करनाल, दिल्ली, वडोदरा, सूरत, बोरीवली सहित मुम्बई बान्द्रा टर्मिनस की यात्रा करने हेतु रेल यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान रेलवे सलाहकार समिति सदस्यता महेन्द्र पाटनी, मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया सहप्रभारी श्री सूर्यप्रकाश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधानसभा विस्तारक कमल शर्मा, विपुल चतुर्वेदी, मनीष सोनी, श्री जगदीश सिंह, पार्षद मानेन्द्र सिंह खंगारोत, श्री शम्भू शर्मा, मण्डल महामंत्री कचरूमल परसोया, कैलाश गेणा, अमित अग्रवाल, नवीन जिन्दागल, जयराम मालाकार, एडवोकेट मदन जांगिड़ एवं भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित रेलवे अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version