Friday, February 21, 2025
spot_img
Homeधार्मिकचमत्कारिक हैं राम नाम जाप - आभा गांधी

चमत्कारिक हैं राम नाम जाप – आभा गांधी

अजमेर- अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के अधाचार्य एवम् विजयवर्गीय समाज के अराध्य स्वामी रामचरण महाराज की 304 वी जयंती वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में भक्ति भाव के साथ मनाई गई । कार्यक्रम संयोजक अनुराधा विजय ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्यातिथि संगठन की निवर्तमान अध्यक्ष आभा गांधी द्वारा महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम नाम चमत्कारिक हैं । जो भी जपता हैं उसे सुखद अनुभूति मिलती हैं । श्रीराम के नाम के सहारे हनुमानजी समुंद्र लांघ गए । राम नाम के पत्थर भी पानी में तैरने लगे , तो राम का नाम जपने वाले भव से तर जाते हैं । इस अवसर पर रामनाम सकीर्तन किया गया । साथ ही महाराज की वाणी का पाठ किया गया ।

महिला मंडल ने मनाई रामचरण जयंती

महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई । जिस पर महिलाओ ने भाव विभोर होकर नृत्य किया । तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष रमेश विजय, जगदीश, राजेंद्र, आलोक, मनोज, टीकम, ममता, अनुराधा, आशा, शोभा, पुष्पा, प्रेम, लक्ष्मी सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular