Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeचेटीचंड पर अजमेर शहर में निकली विशाल शोभायात्रा, झांकिया रही आकर्षक का...

चेटीचंड पर अजमेर शहर में निकली विशाल शोभायात्रा, झांकिया रही आकर्षक का केन्द्र | Chetichand Festival in Ajmer

अजमेर- सिंधी समाज के प्रमुख पर्व चेटीचंड पर आज शहर में भव्य शोभायात्रा(Chetichand Festival in Ajmer), निकाली गई, देहली गेट स्थित झूलेलाल मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने की शिरकत, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ गरबा खेला तो वही भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चैधरी, अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Chetichand Festival in Ajmer

चेटीचंड पर्व 50 से अधिक आकर्षक झांकियां हुई, जहां शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। इस दौरान पूरा शहर आयो लाल, झूलेलाल के जयकारों से गुंजाए मान हो गया।

आयो लाल..झूले लाल के जयकारों से गुंजायमान पर हुआ शहर

RELATED ARTICLES

Most Popular