चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पहल पर प्रदेश में लिंगानुपात बेहतर करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, आर्थिक संबल प्रदान करने, कन्या भू्रण हत्या रोकने एवं बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित करने की संवेदनशील सोच के साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना शुरू की गई है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा भारतीय डाक विभाग के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना लागू —प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा एवं डाक विभाग के बीच एमओयू | Chief Minister Balika Sambal Yojana implemented
एमओयू के तहत भारतीय डाक विभाग के माध्यम से वित्तीय समावेशन का सहयोग प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से योजना के तहत एक या दो बालिकाओं के जन्म के बाद प्रत्येक बालिका के नाम से 30 हजार रूपए की राशि सुकन्या समृद्धि खाता एवं डाक बचत योजना में एकमुश्त निवेश की जाएगी। पूर्व में यह राशि 10 हजार रूपए थी।
योजना के तहत निवेश की अवधि 21 वर्ष पूर्ण होने पर 1 लाख 50 हजार रूपए तक की परिपक्वता राशि लाभार्थी को देय होगी। साथ ही माता-पिता को 2 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा भी देय होगा।