मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की पेनोरमा, स्मारक निर्माण एवं विकास कार्यों की घोषणा – Chief Minister Shri Bhajanlal Sharma did Panorama

Chief Minister Shri Bhajanlal Sharma announced panorama, memorial construction and development works.

Chief Minister Shri Bhajanlal Sharma announced panorama, memorial construction and development works.

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की पेनोरमा, स्मारक निर्माण एवं विकास कार्यों की घोषणा -प्रदेश के गौरवशाली इतिहास से नई पीढ़ी होगी रूबरू

जयपुर- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की गौरवशाली ऐतिहासिक धरोहर एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण देने के उद्देश्य से 12 स्थानों पर पेनोरमा, स्मारक, संग्रहालय निर्माण एवं विकास कार्यों की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की पेनोरमा, स्मारक निर्माण एवं विकास कार्यों की घोषणा – Chief Minister Shri Bhajanlal Sharma did panorama

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान के लोक देवी-देवताओं, योद्धा-महापुरूषों, संत-महात्माओं के व्यक्तित्व एवं जीवन से जुड़ी जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है एवं इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न कार्य कराए जाएंगे जिससे युवा पीढ़ी को इन महापुरूषों के जीवन से रूबरू होने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर मिल सकेगा।

श्री शर्मा ने बताया कि करौली जिले के महावीर जी में श्री महावीर जी पेनोरमा, अजमेर में जैन मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज पेनोरमा, डीडवाना-कुचामन के कालवा में श्री भक्त शिरोमणि करमा बाई, बीकानेर के कतरियासर में श्री जसनाथ जी, बालोतरा के बायतू में श्री खेमा बाबा, चित्तौड़गढ़ में श्री भामाशाह, जोधपुर में श्री राव चन्द्रसेन, भरतपुर में श्री गोकुला जाट, जैसलमेर में जैसलमेर पेनोरमा का निर्माण राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा। साथ ही, श्री ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के विकास कार्य, जयपुर जिले में राजस्थान के वीर-वीरांगनाओं के योगदान के प्रदर्शन हेतु स्वांतत्र्य वीर संग्रहालय और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में गांवों के योगदान की स्मृति में ‘स्वांतत्र्य गांव’ स्मारक का निर्माण भी कराया जाएगा।