तहसील चिखली की ग्राम पंचायत डूंगरसारण में बाल विवाह रूकवाया-Child Marriage Stopped In Gram Panchayat Dungarsaran

Child Marriage Stopped In Gram Panchayat Dungarsaran

तहसील चिखली की ग्राम पंचायत डूंगरसारण में बाल विवाह रूकवाया

डूंगरपुर- (Child Marriage Stopped In Gram Panchayat Dungarsaran)बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना प्राप्त हुई कि दो बालिका का बाल विवाह 7 अप्रैल (रविवार) को होने जा रहा हैं, कॉलर द्वारा बताया गया कि माता फला वार्ड नंबर 8 ग्राम पंचायत डूंगरसारण तहसील चिखली में दो बालिकाओं का बाल विवाह करवाया जा रहा है,

उन्हें मदद की आवश्यकता हैं। इस संबंध में बाल अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम सुपरवाइजर नारायण बरण्डा, केस वर्कर बलदेव परमार व हिमांशु जैन ने इसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दी,

Child Marriage Stopped In Gram Panchayat Dungarsaran Of Tehsil Chikhali

जिसके बाद तहसीलदार चिखली, चाइल्ड हेल्पलाइन, पुलिस थाना कुंआ एवं श्रष्टी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बालिकाओं का बाल विवाह रूकवाया गया। जिसमें बालिका दस्तावेज के आधार पर बालिक पाई और दूसरी बालिका नाबालिक पाई गई, जिसका बाल विवाह रूकवाया गया। बालिका के परिवार वालों को बाल विवाह नहीं कराने के लिए पाबंद किया गया।

 बालिका की अग्रिम सहायता के लिए उसे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश जैन सदस्य विजय रावल, उमेश रावल, बालकृष्ण परमार व जयश्री भट्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार चिखली सुंदरलाल कटारा, पटवारी डूंगरसारण लोकेश मीणा, पुलिस थाना कुंआ से गणेशलाल परमार, नारायणलाल यादव एवं श्रष्टी सेवा समिति से अनिता यादव, निकिता भोई सहित अन्य मौजूद रहे।