अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन द्वारा होली के अवसर पर रंग महोत्सव 23 मार्च को

Color Mahotsav on the occasion of Holi by International Vaishya Maha Conference on 23rd March

Color Mahotsav on the occasion of Holi by International Vaishya Maha Conference on 23rd March

अजमेर-  अजमेर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर जिला इकाई द्वारा होली के अवसर पर आगामी 23 मार्च को होटल मेरवाडा स्टेट (भागचंद जी की कोठी) में श्री रसिक रंग महोत्सव मनाया जायेगा इस अवसर पर कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे l

महिला समिति द्वारा मीरा बाई के संपूर्ण जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष रमेशचंद तापडिया व जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 23 मार्च को शाम 5:30 बजे ठाकुर जी का होली हेतु आव्हान एवं गुलाल पूजा से होगा इस अवसर पर संस्था की महिला समिति की 25 महिलाओं के समूह द्वारा मीरा बाई के संपूर्ण जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका के साथ पुरा महत्व के स्थानों का प्रदर्शन पीछे एल ई डी पर निरंतर जारी रखते हुए भव्य प्रस्तुति दी जायेगी l

तापडिया व गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर ठाकुर जी की फाग महोत्सव की अनुपम झांकी के दर्शन होंगे तथा श्रीनाथ जी नाथद्वारा, लाडली जी महल बरसाना, श्री हित हरिवंश परम्परा मोहित गोस्वामी जी, राधा वल्लभ मन्दिर वृन्दावन, श्रद्देय गोपाल भट्ट स्वामी जी की वंश परम्परा से, वैष्णव आचार्य अनिल गोस्वामी द्वारा राधा रमन मन्दिर, श्री हरिदास जी की वंश से अनंत गोस्वामी जी तथा श्री बांके बिहारी मन्दिर वृन्दावन आदि स्थानों से प्राप्त गुलाल प्रसादी से भक्तों संग होली खेली जायेगी l कार्यक्रम का समापन सशुल्क भोजन प्रसादी के साथ होगा जिसके कूपन के लिए विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की गयी है तथा संस्था पदाधिकारियों व कार्यक्रम संयोजक गण से भी कूपन प्राप्त किये जा सकते हैं l

वृन्दावन के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री अतुल कृष्ण जी गोस्वामी द्वारा फाग महोत्सव होली के भजन

रमेशचंद तापडिया व उमेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि अजमेर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी कालीचरण खंडेलवाल, रमेशचंद अग्रवाल, रमाकांत बाल्दी, पुखराज पहाड़िया, एस डी बाहेती, संजीव गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, अनंत विजयवर्गीय, सत्यनारायण चौधरी व विजय कुमार विजय होंगे l

कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र जैन मित्तल, जगदीश झवर, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रेम प्रकाश विजयवर्गीय, नितिन जैन, सुकेश खंडेलवाल व नीरज गुप्ता होंगे तथा कार्यक्रम के कोषाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मित्तल व कूपन डायरी संयोजक प्रदीप बंसल होंगे l

रूपश्री जैन व इंदु जैन ने बताया कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा तपस्या एवं त्याग की प्रतिमूर्ति आचार्य विद्या सागर जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु अंगदान की मुहिम को प्रोत्साहित करने का कार्य आरंभ किया गया है l
रंग महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में संस्था पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम संयोजक गण द्वारा चर्चा की गयी जिसमें रमेशचंद तापडिया, उमेश गर्ग, सूरज नारायण लखोटिया, के जी गोयल, आलोक माहेश्वरी, हरीश गर्ग, मनीष खंडेलवाल, ज्वाला प्रसाद काकानी, जगदीश एरण, दीपक चोपड़ा सहित कार्यक्रम के संयोजकगण महेंद्र जैन मित्तल, जगदीश झवर, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रेम प्रकाश विजयवर्गीय, नितिन जैन, सुकेश खंडेलवाल, नीरज गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद मित्तल व प्रदीप बंसल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये, इस अवसर पर कार्यक्रम के पोस्टर, केलेंडर, बेनर आदि का विमोचन भी किया गया l