राजस्थान दिवस पर सेंट्रल पार्क में खिलेंगे कला-संस्कृति के रंग-Central Park on Rajasthan Day
हनुमानगढ़- शहर के ऑक्सीजन जोन Central Park में शनिवार को एक यादगार शाम सजेगी। विरासत और संस्कृति के पर्व Rajasthan Day (30 मार्च) के दिन राजस्थानी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से कला और संस्कृति के रंग बिखेरेंगे। वहीं, लोकतंत्र के महापर्व की खुशबू जिले के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में इस सांस्कृतिक संध्या का 6 बजे से आगाज होगा। यहां राज्य के विभिन्न अंचलों और स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी।
मतदाता संदेश और पोस्टकार्ड का होगा विमोचन
राजस्थान दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी हनुमानगढ़ टीम द्वारा तैयार ई-बुलेटिन ‘‘मतदाता संदेश‘‘ का विमोचन होगा। मतदाता संदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले की स्वीप गतिविधियों, भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा प्राप्त दिशा—निर्देशों को प्रकाशित/प्रसारित किया जाएगा। साथ ही, कार्यक्रम में नव मतदाताओं को स्थानीय भाषा में भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड का विमोचन भी होगा। मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।
Colors of art and culture will bloom in Central Park on Rajasthan Day
बैगपाइपर और ढोल बांकिया वादन से स्वागत
बीकानेर संभाग के पर्यटन अधिकारी श्री पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इसमें रावला मंडी से शोयपत जूलिया समूह द्वारा मस्क (बैगपाइपर) और ढोल बांकिया वादन से दर्षकों को मुख्य द्वारा पर स्वागत किया जाएगा। बीकानेर के असगर खान ग्रुप द्वारा राजस्थानी लोक गायन और किशनगढ़ से राधा देवी ग्रुप द्वारा चरी और घूमर नृत्य तथा नोहर से रूखसाना खान ग्रुप द्वारा भी प्रस्तुतियां होंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि गोगामेड़ी से गोगा जी की स्तुति कलाकारों द्वारा भपंग और बीन वादन से की जाएगी। वहीं, पदमपुर से गगनदीप रिडमलसर पंजाबी भागड़ा नृत्य, फलौदी से मोरू खान ग्रुप कालबेलिया नृत्य किया जाएगा। अंत में कलाकार सामूहिक नृत्य कर खुशनुमा शाम को अलविदा कहेंगे।