अजमेर- अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार युवा विरोधी सरकार है। लोकसभा प्रत्याशी चौधरी आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क के दौरान आम जन से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं की पीड़ा को समझती है इसलिए हमने अपने घोषणा पत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाने भर्ती कैलेंडर एवं खाली पड़े 30 लाख पदों को भरने का ऐलान किया है ।
उन्होंने कहा कि युवाओं पर अत्याचार का सिलसिला कांग्रेस हर हाल में खत्म करेगी। धरना, प्रदर्शन, लाठी, जेल और कभी न खत्म होने वाली प्रताड़ना… भाजपा राज में यह रोजगार मांगने की सजा है।
Congress candidate Ramchandra Choudhary intensive public relations in Ajmer South assembly constituency
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि केंद्र की भ्रष्ट सरकार युवा विरोधी सरकार है भाजपा सरकार ने रोजगार मांगने को अपराध बना दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने आज अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क मे शक्ति प्रदर्शन किया। चौधरी के जनसंपर्क अभियान में 1 किलोमीटर लंबी रैली निकाल कर डी जे और ढोल धमाका पर ठेठ देशी अंदाज में नाचते हुए कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने का आह्वान किया ।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजेंद्र सेन ने व्यापक जनसंपर्क कर कहा कि केंद्र की भ्रष्ट मोदी सरकार देश की सामाजिक समरसता नष्ट करने पर तुली हुई है। देश में कांग्रेस की सरकार आई तो जातिगत जनगणना करायेगें।
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने राजा साइकिल गुलाब बाड़ी फाटक राजा कोठी स्कूल तेजाजी की देवली चाँद हलवाई वाली पुलिया शिव शंकर बेकरी पिली पानी की टंकी शिव मंदिर भजनगंज 9 नंबर पेट्रोल पंप आशु स्वीट्स विशाल बैंड वाले की गली वैशाख सिख समाज अजंता सिनेमा के सामने सुखाडिया उधयान अलवर गेट सेट पोल जादूगर वाली गली श्रीनगर रोड मार्टिंडल ब्रिज जीसीए चौराहा केसरगंज गोल चक्कर डिग्गी की तरफ वाला रोड डिग्गी तालाब ट्राम्बे स्टेशन मलुसर रोड गंगा मैया धर्मशाला राजेन्द्र स्कूल भगवानगज चौराहा अजयनगर चौराहा काच के मंदिर वाला रोडसाईं बाबा के सामने से रामगंज थाना सुभाष नगर फाटक चौराहा रामगंज मैंन मार्केट आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसंपर्क अभियान में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल रश्मी हिगोरानी द्रौपदी कोली कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश समन्वयक रोहिताश जांगिड़ स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवाल ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल पवन ओड महिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेश्वरी टॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा शिवकुमार बंसल महेश चौहान मामराज सेन विपिन बेसिल श्याम प्रजापति अंकुर त्यागी अमोलक सिंह छाबड़ा नरेश.सत्यावना मंजू बलाई रागिनी चतुर्वेदी मनीष सेट्टी चचल.बेरवाल सुनील धानका चन्द्र शेखर बालोटिया वसीम खान सुनील कैन आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी रविवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क करेंगे।