Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरकांग्रेस का गारंटी कार्ड घर-घर अभियान प्रारंभ - Congress' guarantee card door...

कांग्रेस का गारंटी कार्ड घर-घर अभियान प्रारंभ – Congress’ guarantee card door to door campaign started

अजमेर-  ( door to door campaign)अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन की सदारत में आज केंद्रीय चुनाव कार्यालय में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में मंगलवार को आजाद पार्क में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित आम सभा की तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

Congress’ guarantee card door to door campaign started

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत की आम सभा को लेकर बैठक का आयोजन

बैठक में शहर कांग्रेस के पदाधिकारी अग्रिम संगठन के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष ,मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष , पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी मनोनीत पार्षदो को मंगलवार में आजाद पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित आम सभा की जिम्मेदारी दी गई ।

आम सभा को सफल बनाने के लिए बाटी जिम्मेदारियां

इस अवसर पर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कांग्रेस के पांच न्याय पत्र एवं 25 गारंटीयों की घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे एवं केंद्र सरकार की भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्ट केंद्र सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे ।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अजमेर शहर में 10हजार. घर घर जाकर गारंटी कार्ड वितरित कर कांग्रेस की रीति एवं नीति का प्रचार प्रसार करेंगे। घर-घर अभियान के लिए अजमेर लोकसभा क्षेत्र की समन्वयक डॉ द्रोपदी कोली को प्रभारी बनाया गया है।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल महेंद्र सिंह रलावता द्रोपती कोली डॉ श्रीगोपाल बाहेती रेनू मेघवंशी रश्मि हिंगोरानी प्रताप यादव राजेश टंडन फकरे मोईन शिवकुमार बंसल हितेश्वरी टॉक अब्दुल फरहान मोहित मल्होत्रा श्याम प्रजापति शैलेंद्र अग्रवाल वाहिद खान निर्मल बेरवाल पवन ओड अमोलक सिंह छाबड़ा श्याम प्रजापति नरेश सत्यवाना मंजू भलाई रागिनी चतुर्वेदी लक्ष्मी बुदेल नितिन जैन हेमंत शर्मा नौरत गुजर आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular