अजमेर-अजमेर सहित जिले भर में संकट मोचक हनुमान की जयंती(Hanuman Janmotsav) के अवसर पर मंदिरों की सजावट की गई और प्रतिमाओं का मनमोहन शृंगार किया गया। सुबह से मंदिरो में विशेष पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है, महाआरती होने के बाद भगवान को भोग लगाया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ, दिनभर भजन-कीर्तन के साथ ही सुन्दरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंगबाण पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं।
Crowd of devotees gathered on Hanuman Janmotsav
कई मंदिरों में प्रसादी कार्यक्रम के आयोजन भी हुए। हनुमान जी को चूरमे, फलों सहित 56 भोग अर्पण किए गए। मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही साथ संकटमोचन हनुमान के लिए व्रत कर सुख-समृद्वि की कामना की।