Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरहजारी बाग स्थित गुमटियां यथा स्थिति में रखने की मांग - Hazari...

हजारी बाग स्थित गुमटियां यथा स्थिति में रखने की मांग – Hazari Bagh

अजमेर- अजमेर जिला कियोस्क एसोसिएशन अजमेर की ओर से शुक्रवार को जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि हजारी बाग स्थित गुमटियां यथा स्थिति में रखी जाए।

हजारी बाग स्थित गुमटियां यथा स्थिति में रखने की मांग – Hazari Bagh

ज्ञापन में बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर द्वारा अनावश्यक हजारीबाग स्थित गुमटियों में से दो गुमटी धारकों को बिना कोई सूचना दिए एडीए के अधिकारियों ने गुमटी खाली करवाकर उन्हें तोड दी गई। इससे पूर्व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडीए के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular