Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरस्वीप गतिविधि के दौरान बेसहारे को मिला सहारा - Destitute got support...

स्वीप गतिविधि के दौरान बेसहारे को मिला सहारा – Destitute got support during sweep activity

अजमेर- लोक सभा चुनाव 2024 के लिए स्वीप गतिविधि के अर्न्तगत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर की ओर से मनाये जा रहे सतरंगी सप्ताह में रविवार को मानवश्रंखला का निर्माण कलैक्ट्रेट से ख्वाजा मॉडल स्कूल तक किया गया। इस दौरान एक बेसहारा- निराश्रित व्यक्ति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास को दिखाई दिये।

Destitute got support during sweep activity

तो उन्होंने उनसे बात की तो पता चला कि वो अजमेर में दो माह से निराश्रित रुप से सड़क पर जीवनयापन कर रहे हैं। इस पर अनिल व्याय ने स्वीप गतिविधि में भाग ले रहे अपना थियेटर संस्थान के सचिव योबी जॉर्ज को निर्देशित किया कि उन्हे तुरन्त आपके द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में प्रवेश दिला इनके जीवनयापन की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस पर संस्था सचिव ने तुरन्त प्रभाव से आदेश का क्रियान्वयन करते हुए मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में प्रवेश दिलवाया। निराश्रित 65 वर्षिय बुजुर्ग असलम खान को उनके परिजनों ने दो माह पहले घर से निकाल दिया था। असलम खान ने पुनर्वास गृह में प्रवेश मिलने पर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अपना थियेटर संस्थान का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular