भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा(Devi Shankar Bhutada) ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से ज़िले के सभी 31 मंडलों में मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की है।भूतड़ा ने बताया कि यह मण्डल प्रभारी बूथ माइक्रो प्रबंधन के साथ ही शक्ति केंद्र व बूथ की इकाइयों को सक्रिय कर चुनाव प्रचार को गति देंगे।
Divisional in charge nominated for Micro Booth Management Devi Shankar Bhutada
जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र ठठेरा ने बताया कि अजमेर देहात जिला अध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतड़ा ने अजमेर देहात की पांचो विधानसभा में से पुष्कर विधानसभा के नरवर मंडल प्रभारी जीतमल प्रजापत, बूढ़ा पुष्कर ओमप्रकाश पाराशर, सरधना मंडल शक्तिसिंह राठौड़,
पुष्कर शहर महेंद्रसिंह मझवला, खोड़ा गणेश भैरू गुर्जर,रूपनगढ़ राजेंद्र ओझा,नसीराबाद विधानसभा के पीसांगन मंडल प्रभारी हंसराज चौधरी, मांगलियावास उर्मिला कुमावत,भवानी खेड़ा शक्तिसिंह रावत, नसीराबाद सुनीता यादव, श्रीनगर नरेंद्रसिंह चुड़ावत,नसीराबाद ग्रामीण मंडल प्सूरजकरण मेघवंशी,
मसूदा विधानसभा के भिनाय मंडल प्रभारी प्रेमराज जाट, खरवा प्रहलाद शर्मा, रामगढ़ आशीष साण्ड, नागोला मंडल प्रभारी सुभाष वर्मा, मसूदा मंडल प्रभारी गणपतसिंह रावत मुनीम, बिजयनगर मीठूलाल रांका,केकड़ी विधानसभा के बजरंग ग्रामीण मंडल प्रभारी राजेंद्र विनायका,ब्राह्मणी माता ग्रामीण बघेरा रायचंद बागड़ी,केकड़ी शहर मंडल मंडल रामकिशन गुजर,सरवाड़ शहर मंडल प्रभारी वीरभद्र सिंह राठौड़,
बावन माता ग्रामीण सावर मंडल प्रभारी रिंकू राठौड़, गणेश चौकी कादेड़ा मंडल प्रभारी सत्यनारायण चौधरी, वीर सावरकर ग्रामीण मंडल प्रभारी होनहारसिंह राठौड़ और ब्यावर विधानसभा से आशापुरा माता मंडल प्रभारी बृजकिशोर शर्मा, महाराणा प्रताप मंडल प्रभारी शिवप्रकाश सामरिया, नीलकंठ मंडल प्रभारी यज्ञेश शर्मा, पृथ्वीराज चौहान मंडल प्रभारी करणसिंह चौहान, भालिया मंडल प्रभारी प्रभुसिंह रावत व जवाजा मंडल प्रभारी चेतन गोयर को नियुक्ति किया गया है।
जिलाध्यक्ष भूतड़ा( Devi Shankar Bhutada ) ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अजमेर देहात में केन्द्र और प्रदेश नेतृत्व के अनुसार संगठन में कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी स्तर पर माइक्रो प्लानिंग पर काम शुरू किया गया है। सभी नवनियुक्त मंडल प्रभारी अजमेर देहात मंडलों में शक्तिकेन्द्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्प अबकी बार 400 से अधिक सीटें लाने हेतु काम करेंगे ही और साथ ही प्रत्येक बूथ पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।