Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeराजस्थानधर्मेंद्र अग्रवाल ने 2100 पानी पुरी से दिया मतदान का संदेश-Dharmendra Aggarwal...

धर्मेंद्र अग्रवाल ने 2100 पानी पुरी से दिया मतदान का संदेश-Dharmendra Aggarwal | 2100 Pani Puri

बीकानेर-  लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर बीकानेर के धर्मेंद्र अग्रवाल(Dharmendra Aggarwal) व अग्रवाल चेतना समिति द्वारा सोमवार को अलग-अलग फ्लेवर के 2100 पानीपुरी द्वारा 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट का संदेश दिया।

Dharmendra Aggarwal gave voting message from 2100 Pani Puri

अग्रवाल(Dharmendra Aggarwal) इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी इसी तरीके से जागरूकता का संदेश दे चुके हैं। अग्रवाल(Dharmendra Aggarwal) चेतना समिति के अध्यक्ष सुशील बंसल ने कहा कि उनकी समिति द्वारा निर्वाचन तिथि तक मतदाता जागरूकता की मुहीम सतत रूप से संचालित की जाएगी। इस दौरान सभी ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। इस दौरान संतोष गुप्ता, लव अग्रवाल और राजेश भार्गव द्वारा मतदान का संदेश दिया गया।
RELATED ARTICLES

Most Popular