अजमेर- जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, अजमेर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 1से 9 मार्च तक मनाया जा रहा है। इसी कडी में मंगलवार को महिला दिवस पखवाडे के तहत परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं के अधिकारों व आत्म रक्षा के बारे में चर्चा की गई, और कहा कि आज के इस युग में महिलाओं को आत्म रक्षा के गुर सिखना बहुत जरूरी है। इस परिचर्चा कार्यक्रम में पुलिस, मेडिकल सहित अन्य विभाग की महिलाएं शामिल हुए है।
महिला दिवस सप्ताह पर परिचर्चा आयोजित, पुलिस व मेडिकल विभाग की महिलाएं हुई शामिल

Discussion organized on Women's Day week, women from police and medical department participated