Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeराजस्थानजिला निर्वाचन अधिकारी ने किया इलेक्शन बुलेटिन का विमोचन-District Election Officer released...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया इलेक्शन बुलेटिन का विमोचन-District Election Officer released the Election Bulletin

बीकानेर-जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इलेक्शन बुलेटिन का विमोचन किया।

District Election Officer released the Election Bulletin

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दैनिक इलेक्शन बुलेटिन में लोकसभा चुनाव से संबंधित गतिविधियों, कार्यक्रमों, पोर्टल और दिशानिर्देशों को संकलित किया जाएगा। इसे ई फॉर्मेट में प्रतिदिन प्रसारित किया जाएगा। इस मतदाताओं तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। साथ ही सभी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकों तक भी इसकी पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। वहीं मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों का संकलन भी होगा। बुलेटिन में विभिन्न स्लोगन तथा कविताओं के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान भी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप बुलेटिन तैयार किया गया था। जिले के इस प्रयास को राज्य स्तर पर सराहा गया। इस दौरान स्वीप सहप्रभारी तथा सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य तथा जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

Most Popular