ड्राईवर पिकअप पीछे लेता रहा, चपेट में आई महिला के कमर और कूल्हे की हड्डी टूटी

01

आदर्शनगर थानार्न्गत माखुपुरा में एक पिकअप गाडी के ड्राइवर ने महिला पर पिकअप चढ़ा दी। जिससे महिला के कमर और कूल्हे की हड्डी टूट गई।ये हादसा तब हुआ जब ड्राइवर गाड़ी को रिवर्स ले रहा था। आरोप है कि टक्कर लगने के बाद भी वह गाड़ी को पीछे लेता रहा।
घायल महिला मोहिनी देवी के पति प्रेम सिंह रावत ने बताया ​कि उसकी पत्नी माखुपुरा स्थित राजस्थान इंडस्ट्रीज कंपनी में काम करती है। दोपहर के समय वह फैक्ट्री परिसर में ही बने रसोई की तरफ जा रही थी।
कंपनी के ऑफिस के पास पहुंची थी कि अचानक पिकअप ड्राइवर ने बिना पीछे देखे गाड़ी को रिवर्स ले लिया। इस दौरान मोहिनी देवी वहीं गिर पड़ी। ये पूरी घटना ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी में भी…