अजमेर- अजमेर जिले के नसीराबाद सदर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित रामसर के पास गुरूवार देर शाम माइंस की पाल टूटने के कारण एक डंपर, क्रेन व एक मजदूर के दबने का मामला सामने आया है, माइंस के मलबे में दबे क्रेन ड्राइवर और क्रेन को निकालने का प्रयास रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार जारी है।। 21 घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम को नहीं मिली सफलता। एनडीआरएफ सहित बचाव राहत दल की अन्य टीमें लगातार लगी हुई है, रेस्क्यू में एसडीएम तहसीलदार डिप्टी सहित कई जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद।
माइंस की पाल टूटने से डंपर, क्रेन व मजबूर खान में दबे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Dumper, crane and force got buried in the mine due to breakage of mines' sail. Rescue operation continues