Site icon Marudhara Today

अजमेर सहित देश भर में 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद-Eid Will Be Celebrated Across The Country Including Ajmer On April 11

Eid in Ajmer

अजमेर सहित देश भर में 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद

अजमेर- राजस्थान समेत देश के किसी भी हिस्से में मंगलवार को ईद(Eid ) का चांद नजर नहीं आया, जिसके चलते ईद-उल-फितर का त्यौहार 11 अप्रैल को मनाया जाएगा, बुधवार को 30वां और आखिरी रोजा होगा। हिलाल कमेटी के अनुसार देश के किसी हिस्से से शव्वाल यानी ईद-उल-फितर का चांद दिखाई नही देने पर ईद(Eid ) 11 अप्रैल को मनाई जाएगी।

Eid Will Be Celebrated Across The Country Including Ajmer On April 11

अभी इस्लामी केलेंडर का नौवां महीना ‘रमजान चल रहा है, जिसमें समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और रमजान के महीने में रोजेदार सुबह सूरज निकलने से पहले से लेकर सूरज डूबने तक कुछ नहीं खाते-पीते हैं। यह महीना ईद(Eid ) का चांद नजर आने के साथ खत्म होता है।

Exit mobile version