अजमेर- लोकसभा आम चुनाव-2024 (Election Symbols Allotted To 14 Candidates)के लिए निमा निदेशक पत्र वापस लेने की समय सीमा में तीन अभ्यर्थियो द्वारा नामाकन वापस लेने के उपखण्ड 14 उम्मीदवार चुनाव लडेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में अजमेर जिले से 14 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
इन्हें सोमवार को प्रतीक आवंटित किये गए हैं। इसमें भागीरथ चौधरी भारतीय जनता पार्टी को कमल, रामचन्द्र चौधरी इण्डियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, रामदेव बहुजन समाज पार्टी को हाथी, जितेन्द्र बोयत आजाद समाज पार्टी-कांशीराम को केतली, मुकेश गैना भारतीय युवा जन एकता पार्टी को हीरा, रामलाल अखिल भारतीय आमजन पार्टी को गुब्बारा, शहाबुद्दीन नेशनल फ्यूचर पार्टी को ऑटो रिक्शा, दया मोहन गर्ग निर्दलीय को लैटर बाक्स, प्रेमलता निर्दलीय को चारपाई, भंवरलाल सोनी निर्दलीय को ईंटें, युसुफ निर्दलीय को बाँसुरी, विश्राम बाबू निर्दलीय को मोतियों का हार, सत्यनारायण माली निर्दलीय को कम्प्यूटर तथा सुरेन्द्र सिंह राणावत निर्दलीय को तरबूज़ चिह्न आवंटित किया गया।
Election symbols allotted to 14 candidates in Ajmer Lok Sabha general elections
उन्होंने बताया कि 3 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिए गए। असलम खान पठान (निर्दलीय), देवेन्द्र सिंह राठौड़ (निर्दलीय) तथा धर्म सिंह (निर्दलीय) ने नाम वापस लिए।