प्रतापगढ़- लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किये जाने वाले Micro Observer का प्रथम रेण्डमाईजेशन मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया की उपस्थिति में जिला कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। इस हेतु केंद्र सरकार ,बैंक एवं एलआईसी में नियुक्त 80 कर्मचारियों को माइक्रो आब्जर्वर चिन्हित किया गया है।
First randomization of Micro Observer completed
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा चिन्हित मतदान केन्द्रों पर माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कमल नयन पंड्यिा, निर्वाचन शाखा से गोकुल सिंह खानावत, राधेश्याम मीणा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
गैर नृत्य से दी मतदान की प्रेरणा
शहर के बीच ढ़ोल की आवाज के साथ गूंजा मतदान का संदेश
लोकतंत्र के महापर्व पर निभाएं अपनी भागीदारी
प्रतापगढ़- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशानुसार जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में प्रतापगढ़ शहर के गांधी चौराहे पर जनजातीय विकास विभाग के छात्रावासों के विद्यार्थियों द्वारा गैर नृत्य कर मतदान की प्रेरणा देकर स्वीप का संदेश बहुत ही उत्साहित और कलात्मक ढंग से आमजन तक पहुंचाया। इस प्रस्तुति को लोगों ने बहुत सराहा और रुचि दिखाई।
जागरूकता रैली निकाल कर दी मतदान की प्रेरणा
इसी क्रम में मंगलवार को स्काउट गाइड ने अरनोद उपखंड में जागरूकता रैली निकाल कर मतदान का संदेश दिया। स्काउट गाइड ने ‘स्काउट गाइड का कहना है वोट देना जरूरी है’ के नारे लगा कर आमजन से मतदान की अपील की। इस दौरान रमेश मीणा, मानसिंह, और भीमराज मीणा सहित स्काउट गाइड उपस्थित रहे।