Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeराजस्थानदिव्यांग मतदाताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए सहायता सैल का गठन-Formation...

दिव्यांग मतदाताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए सहायता सैल का गठन-Formation Of Support Cell to Resolve the Problems Of Disabled Voters

 प्रभारी अधिकारी विशेष योग्यजन मतदाता सुविधा प्रकोष्ठ ने बताया कि  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर  देवेन्द्र कुमार  के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी  सुनिश्चित करने एवं दिव्यांग मतदाताओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु  जिला दिव्यांग मतदाता सहायता सैल का गठन  किया गया हैं।

Formation Of Support Cell to Resolve the Problems Of Disabled Voters

 उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता सैल का दूरभाष नम्बर 01427-223440   है। दिव्यांगजन मतदाताओं की शिकायत निस्तारण हेतु  लखन सिंह गुर्जर को प्रभारी अधिकारी बनाया है एवं रितेश शर्मा  को सदस्य सचिव  एवं निखिल खण्डेलवाल को सदस्य  बनाया गया हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular