Site icon Marudhara Today

प्रतिवर्ष की भांति आगामी 6 से 10 अप्रेल तक घोटिया आम्बा मेला-2024 आयोजित किया जाएगा- Ghotia Amba Fair-2024 

प्रतिवर्ष की भांति आगामी 6 से 10 अप्रेल तक घोटिया आम्बा मेला-2024 आयोजित किया जाएगा

प्रतिवर्ष की भांति आगामी 6 से 10 अप्रेल तक घोटिया आम्बा मेला-2024 आयोजित किया जाएगा

बांसवाड़ा-  प्रतिवर्ष की भांति आगामी 6 से 10 अप्रेल तक Ghotia Amba Fair-2024 आयोजित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने मेले के संबंध में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों हेतु विभागार अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं। आदेश के अनुसार उपखंड मजिस्ट्रेट बागीदौरा, कुशलगढ़ एवं बांसवाड़ा को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जो कर्मचारियों के आई कार्ड जारी करने तथा मेला सफलता एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न का दायित्व निभाएंगे वहीं तहसीलदार बागीदौरा, कुशलगढ़ व बांसवाड़ा को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है जो मेले के सफल आयोजन का दायित्य निर्वहन करेंगे।

Like every year, Ghotia Amba Fair-2024 will be organized from 6th to 10th April.

जारी आदेश में पारी वाईज नियंत्रण कक्ष पर गिरादावर, पटवारी, सचिव एवं सहायक कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाने की जिम्मेदारी तहसीलदार एवं विकास अधिकारी बागीदौरा को दी गई है। वहीं आदेश की प्रति पुलिस विभाग, विकास अधिकारी पंचायत समिति बागीदौरा, कुशलगढ़ एवं बांसवाड़ा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग-बांसवाड़ा, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण निगम लि., अधिशासी अभियंता जलदाय, जिला परिवहन अधिकारी, देवस्थान विभाग, चिकित्सा विभाग व आयुर्वेद विभाग, नगर परिषद् बांसवाड़ा व नगरपालिका कुशलगढ़ सहित अन्य संबंधित विभागाधिकारियों को को भेजकर आदेश में उल्लेखित आवंटित कार्यों एवं दायित्वों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

आदेश में उपखंड मजिस्ट्रेट बागीदौरा को मेला मजिस्ट्रेट के रूप में 4 अप्रेल तक स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन कर समय पर समस्त विभागों के प्रबंधों को सुनिश्चित कराने तथा पंजिका संधारित करा सभी विभागाधिकारियों, कार्मिकों का इसमें नाम एवं मोबाइल नंबरन अंकन कर नियंत्रण में रखने के निर्देश दिये हैं और मेले का आयोजन केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं राजस्थान मेला प्रबंधन निर्देशिक के अनुरूप कराये जाने के साथ मेले से संबंधित तैयारियों हेतु बैठक आयोजित कर कार्यवाही विवरण तैयार कर भिजवाने और मेले से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं के लिए मेला स्थल पर उपस्थित रहने वाले अधिकारियों, कार्मिकों की ड्यूटी आदेश तत्काल जारी कर उसके पास जारी कराने के साथ ड्यूटी आदेश उन्हें 5 अप्रेल तक भिजवाने हेतु निर्देशित किया है।

Exit mobile version