पाॅलिटेक्निक काॅलेज की छात्राओं ने सजाई मतदान की रंगोली, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित-Polytechnic College

Girls students of Polytechnic College decorated rangoli for voting

पाॅलिटेक्निक काॅलेज की छात्राओं ने सजाई मतदान की रंगोली, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

बीकानेर, 3 अप्रैल। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज(Polytechnic College) में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। इस काॅलेज विद्यार्थियों के लिए निर्वाचन से जुड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कार दिए। छात्राओं ने मतदान की रंगोली सजाई। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने शत प्रतिषत मतदान की शपथ ली।

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए की गई होम वोटिंग सुविधा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर भी दिव्यांग मतदाताओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने स्वीप गतिविधियों के बारे में बताया और कहा कि प्रत्येक युवा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे।

Girls students of Polytechnic College decorated rangoli for voting,

काॅलेज प्राचार्य डाॅ. के. के. सुथार ने मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी जरूरी है। स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने विभिन्न मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया। एएलएमटी और ईएलसी प्रभारी डाॅ. सुरेन्द्र राठी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान से जुड़ी जानकारी दी। समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित, स्वीप समन्वयक डाॅ. वाई.बी. माथुर, डॉ. बाबू लाल, डॉ. मीनाक्षी सहित महाविद्यालय स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।