शैक्षणिक गतिविधियों की कार्ययोजना 30 जून तक तैयार करें – शासन सचिव स्कूल शिक्षा | Government Secretary School Education

Government Secretary School Education

शैक्षणिक गतिविधियों की कार्ययोजना 30 जून तक तैयार करें - शासन सचिव, स्कूल शिक्षा

जयपुर- शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में(Government Secretary School Education) आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की कार्ययोजना 30 जून तक तैयार करें।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाए तथा प्रशिक्षण मॉड्यूल की विषयवस्तु को समय की प्रासंगिकता के अनुसार परिष्कृत किया जाए। संस्था प्रधानों को वित्तीय प्रावधानों के संबंध में आरटीपीपी एक्ट का भी प्रशिक्षण दिया जाए।

Government Secretary School Education

उन्होंने कहा कि बालकों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा नैसर्गिक वातावरण में दी जाए। राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले ‘‘एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग किट‘‘ का प्रशिक्षण दे कर, उपयोगिता सुनिश्चित की जाए।

राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा परिषद् श्री अविचल चतुर्वेदी ने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों तथा विद्यालयों को दी जाने वाली ग्रांट एवं संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी, विशिष्ट शासन सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री सीताराम जाट सहित निदेशालय, समग्र शिक्षा, स्टेट ओपन, पुस्तकालय विभाग, साक्षरता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।