Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeराजस्थानअनोपदास महाराज के 176वे जन्मोत्सव पर राजपूत समाज की ओर से भव्य...

अनोपदास महाराज के 176वे जन्मोत्सव पर राजपूत समाज की ओर से भव्य भक्ति संध्या का आयोजन – Anopdas Maharaj

पाली –  रावणा राजपूत समाज के आराध्य देव साध अनोपदास महाराज के 176वे जन्मोत्सव पर रविवार को जगदम्बा नगर में स्थित साध श्री अनोपदासजी महाराज(Anopdas Maharaj) की झुपडी पर समस्त रावणा राजपूत समाज की और से भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश के जाने माने भजन कलाकार द्वारा भजनो की प्रस्तुतिया दी गई।

Grand devotional evening organized by Rajput community on the 176th birth anniversary of Anopdas Maharaj

महामंत्री बहादुर सिंह राठौड़ ने बताया कि जन्मोत्सव के मौके पर सभी समाज बंधुओं के घरों से एक एक दीप प्रज्ज्वलित कर समाज के आराध्य संत के जन्मोत्सव को दीपावली पर्व जैसा मनाया गया।इस भजन संध्या में आचार्य पंडित श्री जितेन्द्र उपाध्याय और श्री भोलापूरी महाराज जुनामठ पाली ने शिरकत की।भजन संध्या में कलाकार गणपत बालासती एंड पार्टी द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी।

आयोजन में शहर अध्यक्ष उगमसिह चौहान, भैरुसिंह राठौड़, एडवोकेट विक्रम सिंह भैसाणा,चन्द्र सिंह राठौड़, सुरेन्द्र सिंह परिहार, थान सिंह,सुरेन्द्र सिंह नाहर, धर्मेंद्र सिंह चौहान, शैतान सिंह पंवार, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, शहर कोषाध्यक्ष गोविन्द सिंह चौहान, सचिव बाबुसिंह परिहार समाज सेवी रविन्द्र सिंह भाटी,मनोहर सिंह चोटीला,नाथुसिह भाटी,महेंद्र सिंह भैसाणा, महेंद्र सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित समाज बंधु शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular